पब्लिक फर्स्ट I बिहार । पटना
बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर महिलाओं के लिए दिए अपने बयान के लिए माफी मांगी है। नीतीश कुमार ने बुधवार 8 नवंबर को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है, माताओं बहनों को ठेश पहुंची है तो मैं हाथ जोड़ कर माफी मांगता हूं।
मैंने किसी को ठेस पहुंचाने या महिलाओं का अपमान करने के लिए यह बयान नहीं दिया था। मेरी बात से किसी को दुख हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं। मेरे बयान का गलत अर्थ निकला गया है। मेरी कोशिश जनसंख्या वृद्धि और प्रजनन दर में कमी को लेकर समझाना था। मैंने हमेशा मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है और उनके उत्थान के लिए काम किया है। मैं माताओं बहनों का सम्मान करता हूं।