पब्लिक फर्स्ट I शिवपुरी । दीपक अग्रवाल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बमुश्किल 8-9 दिन का समय बचा है, ऐसे में राजनैतिक दलों के बीच जोरों शोरों से चुनाव प्रचार करने की होड़ लगी हुई है। राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सभी बड़े चेहरों को सियासी रण में उतारा गया है। इसी कड़ी में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के खोड़ क्षेत्र के ऊमरीकला में कल एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

जहाँ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंन्द्र जैन के समर्थन में एक आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने सिर्फ भाजपा की योजनाओं को बन्द करने का काम किया। उन्होंने भाजपा की 51 योजनाओं को बंद करने के साथ ही मध्यप्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने जैसे वादा कर विश्वासघात किया था उन्होंने भाजपा के पक्ष में जनता से अपील की।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply