पब्लिक फर्स्ट I छिंदवाड़ा । विजय ठाकरे

आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक लेने छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कमलनाथ पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने साफ कहा की छिंदवाड़ा कमलनाथ का गड़ नही वे यह परिवार वाद की राजनीति कर रहे है वे चुनाव लडेंगे । उनकी पत्नी चुनाव लडेगी , उनका बेटा चुनाव लड़ेगा, अब उनकी बहू तयार हो रही है तो क्या छिंदवाड़ा का युवा घांस छिलेगा ।

छिन्दवाड़ा में वीडी ने क्या बात कह दी !!.............LIVE

छिंदवाड़ा में VD शर्मा की ललकार

उन्होंने कहा की कमलनाथ की गिल्ली अब उड़ चुकी है। प्रदेश जी जनता फिर से भाजपा को चुनेगी। कमलनाथ की गिल्ली उड़ चुकी है। छिंदवाड़ा कमलनाथ का नही गरीब कल्याण योजना के हितग्राहियों का गड़। रामायण जलाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा मनमोहनशः अब दुनिया में नही हैं और गलती आदमी से ही होती है मोनिका अच्छा काम कर रही है।

VD Sharma said - Congress has lost its support base, the general public no  longer has faith in Congress | वीडी शर्मा बोले- कांग्रेस अपना जनाधार खो  चुकी है, आम जनता को

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.