पब्लिक फर्स्ट I रतलाम ।
दीपावली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी से सजा माँ लक्ष्मी का दरबार। दरअसल मध्यप्रदेश के रतलाम के माणक चौक में स्थित सदियों पुराने महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह समेत पूरे मंदिर प्रांगड़ कोहर साल दीपावली के अवसर पर धनतेरस के दिन करोड़ों रुपए के नोटों व आभूषणों से सजाया जाता है। आपको बता दें यह महालक्ष्मी मंदिर विश्व में बेहद प्रसिद्ध है। देश विदेश ऐसे लाखों भक्त यहाँ दर्शन करने आते है।
मंदिर को सजाने में सोना-चांदी के आभूषणों के साथ ही सभी तरह की मुद्राएं और करोड़ों रुपए की नगद नोटों का इस्तेमाल किया जाता है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया का पहला ऐसा मंदिर है, जहां मंदिर की दीवारों से लेकर छत तक चारों ओर नोटों की लड़ीयों से सजावट की जाती है। मंदिर को सजाने के लिए यहां एक महीने पहले से ही ज्वेलरी और नगदी आना शुरू हो जाती है, जिसका टोकन भी दिया जाता है। महालक्ष्मी मंदिर में धनतेरस पर ब्रह्म मुहुर्त में पट खोले जाते है, उसके बाद पूजा अनुष्ठान किया जाता है