पब्लिक फर्स्ट I दतिया ।
दतिया से भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि दतिया मूलभूत सुविधाओ से पूर्ण हो गया है। हवाई अड्डा भी बनकर तैयार है। अब यहां के युवाओं को औऱ अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मेरा अगला लक्ष्य ही दतिया में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाना है।डॉ मिश्रा रविवार को ग्रामीण क्षेत्रो में चुनाव प्रचार के दौरान नुक्क्ड़ सभाओ को संबोधित कर रहे थे।दीपावली पर्व होने के बाद भी डॉ मिश्रा को सुनने भारी भीड़ जुटी।
दतिया में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
नरोत्तम मिश्रा ने दीपावली की सुबह 9 बजे से ग्रामीण क्षेत्रो में जनसंपर्क शुरू किया। डॉ मिश्रा सबसे पहले ग्राम काराहार पॅहुचे उसके बाद गोपालपुरा, भगोर सहित लगभग आधा दर्जन अन्य गाँवो में जनसंपर्क कर नुक्क्ड़ साभाओ को संबोधित किया। दीपावली का पर्व होने के बाद भी डॉ मिश्रा जिस गाँव भी पॅहुचे ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।डॉ मिश्रा ने भी जनसंपर्क के दौरान सभी को दिवाली कि शुभकामनाएं दी। नुक्कड़ सभाओ को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि मैंने हमेशा आपके लिए जी जान से काम किया है,
और ज़रूरत पड़ी तो आपके लिए जान की बाज़ी भी लगा दूँगा। कांग्रेसी तो हमेशा जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं जनता के विकास से उन्हें कोई लेना देना नहीं है ।पर मैंने दतिया के लिए बड़े शहरों जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है ।अब आने वाले समय में मैं इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के ज़रिए यहाँ के युवाओं के रोज़गार के लिए काम करूँगा। यह सब आपके आशीर्वाद से ही हो सकेगा।आपको इस बार भी कमल का बटन दबाकर भाजपा को भारी बहुमत से जिताना है। आपका एक वोट दतिया का भविष्य तय करेगा।