पब्लिक फर्स्ट । विदिशा ।

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे देश के केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज विदिशा जिले के सिरोंज पहुंचे। जहां पर उन्होंने सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के समर्थन में एक विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे देश को दूसरे देशों से सुरक्षित करने वाली पार्टी है जब मध्य प्रदेश में बंटाधार सरकार थी उस समय ना तो सड़के थी ना बिजली, ना पानी था। कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और दिग्विजय सिंह अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

आज गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे अमित शाह, विभिन्न परियोजनाओं का  करेंगे उद्घाटन - amit shah will leave for a two day tour of gujarat  today-mobile

दोनों में ही परिवारवाद की होड़ लगी हुई है और इतना ही नहीं केंद्र में सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहती है मैं आपसे कहने आया हूं कांग्रेस ने जो आपको गारंटी योजनाएं दी है कांग्रेस की खुद की गारंटी नहीं है वह आप लोगों की गारंटी क्या लेगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को बहुत कुछ दिया है और लगातार देते चले आ रहे हैं आज मैं यह घोषणा करता हूं कि यदि आप लोगों के सहयोग से मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनती है तो जो आप लोगों को 5 लाख का इलाज फ्री है.

Union Home Minister Amit Shah Reached Sirsa BJP State In Charge Biplab Deb  And CM Khattar Welcomed | Amit Shah In Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित  शाह पहुंचे सिरसा, BJP प्रदेश प्रभारी

वह 10 लाख तक का किया जाएगा साथ ही कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि यह कश्मीर हमारा है और हमारी यह आवाज कश्मीर तक जानी चाहिए आप राहुल बाबा को जानते हैं राहुल बाबा कहते थे कि धारा 370 को मत हटाओ खून की नदियां बह जाएगी लेकिन आप पिछले 4 सालों से देख रहे हैं मोदी जी के राज में कश्मीर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई खून की नदियां तो दूर कोई कंकर फेंकने की हिम्मत तक नहीं करता जैसे कि पहले होता था नरेंद्र मोदी ने देश को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम किया है जो आज तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं

उन्होंने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की मध्य प्रदेश में सरकार थी तो मेडिकल में एडमिशन लेने के लिए मात्र 620 सीट थी जो भाजपा सरकार में बढ़कर 4000 हो गई । राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल बाबा रोज बोलते थे की मंदिर वहीं बनाएंगे परंतु तारीख नहीं बताएंगे और आज देखिए मोदी जी के राज में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है यदि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनती है तो आपको रामलला के दर्शन करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं सभी को बारी-बारी से रामलला के दर्शन भी कराए जाएंगे

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.