पब्लिक फर्स्ट। दिल्ली ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की सिफारिश की है। बुधवार को केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर चीफ सेक्रेटरी पर 897 करोड़ के भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में बताया है कि उन्हें नरेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी।
जिसके बाद उन्होंने दिवाली से ठीक एक दिन पहले 11 नवंबर को इस मामले की जांच के आदेश जारी किए। मेरा आदेश मिलते ही विजिलेंस मिनिस्टर आतिशी ने जांच प्रकिर्या शुरू कर दी और मात्र 3 दिनों के भीतर ही चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करवाकर 14 नवंबर को रिपोर्ट CM को जाँच रिपोर्ट सौंपी। जिसमे चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार दोषी पाए गए। इसलिए आज CM ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर नरेश कुमार को चीफ सेक्रेटरी के पद से हटाने की सिफारिश की।