पब्लिक फर्स्ट। हरदा ।

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के बूथ पर सपरिवार जाकर मतदान किया। बताया जा रहा है कि कमल पटेल और उनकी धर्मपत्नी रेखा पटेल ने वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर मतदान करने के बाद का चिन्ह और विक्ट्री के सीन में विजय मुस्कुराहट के साथ मीडिया से मुखातिब हुए। इसके बाद वे हरदा विधानसभा की पोलिंग बूथों पर निगरानी हेतु रवाना हो गए।

Madhya Pradesh Farmer Alleges Agriculture Minister Kamal Patel Is  Obstructing His Son's Bail ANN | MP Politics: मध्य प्रदेश के किसान का कृषि  मंत्री पर आरोप, बेटे की जमानत में रोड़ा डाल

गौरतलब है कि कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं। आपको बता दने आज मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर कुल 2,533 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होने जा। इसके लिए शुक्रवार को मतदान होगा, जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले हरदा के किसानों ने नहीं लौटाया बैंक का  पैसा, लटक सकती है कार्रवाई की तलवार - bank was show farmer name in publicly  after no

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.