पब्लिक फर्स्ट। छतरपुर ।

छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा अतर्गत कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को बचाते वक्त राइट हैड सलमान खान को गाडी से कुचला मौके पर हुई मौत। सलमान खान पिता हरून खान उम्र 34 निवासी खजुराहो कल गुरुवार की रात भाजपाइयो द्वारा बांटी जा रही थी शराब, जिसकी जानकारी लगने पर मौके पर जा रहे कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा को रनेफाल रोड अकोना क्षेत्र के पहाडी इलाके मे 2 से 3 बजे रात्रि भाजपा समर्थको ने गाडी के सामने गाडी लगाकर गांलिया देकर बोले कहा जा रहा है नातीराजा के ऊपर बन्दूक तान दी।

उसके बाद बचाने निकले सलमान खान के ऊपर 20-25 लोगो ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी डंडो से बार कर दिया। जिससे बो नीचे गिर गए। उसके बाद हथियार से लगातार 6 फायर किए और सलमान के ऊपर गाडी चढाकर भाग निकले। सलमान की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद नातीराजा को सुरक्षित घर भेजा उसके बाद मृतक की बाॅडी लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिसका सुबह 8 :30 तक पीएम नही हुआ।

अभी एफआईआर के लिए बसपा प्रत्याशी घासीराम पटेल,कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा समर्थको के साथ राजनगर थाने में क्या भाजपा इस प्रकार चुनाव जीत लेगी, जनता कहा तक राजनगर विधानसभा में जनता भाजपा को वोट करेगी 3 तारीख को रिजल्ट के बाद पता चलेगा

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply