पब्लिक फर्स्ट। छिंदवाड़ा ।
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के साथ साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य भी दांव पर है। जिनका फैसला राज्य में 5.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता करेंगे। लेकिन मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच प्रदेश कांग्रेस चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
जहां मतदान के दौरान कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्ही के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ को बरारीपुरा में पोलिंग बूथ में घुसने से रोका। कांग्रेस ने भाजपा वरिष्ठ नेता विजय पांडे ने बरारीपुरा में सांसद नकुलनाथ को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोकने के आरोप लगाए है। मतदान के दौरान नुकलनाथ शहर में घूम रह थे। इस पर बीजेपी नेता ने निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की। बीजेपी नेता की आपत्ति के बाद नुकलनाथ को बूथ के अंदर जाने से रोक दिया।