पब्लिक फर्स्ट। छत्तीसगढ़ । धमतरी

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मतदाताओं को भयभीत करने और मतदान से रोकने नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट किया गया। हालाँकि इसमें जान माल का कोई नुकसान नहीं। जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के नक्सल प्रभावित इलाके गाताबाहरा मांदागिरी तिराहा के पास नक्सलियों ने दो आईईडी ब्लास्ट किया था। जिसकी सूचना मिलने पर जवान मौके पर पहुंचे और एक घटनास्थल से एक आईईडी भी बरामद किया ।

धमतरी में नक्सली हमला

हालांकि नक्सली ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,नक्सलियों ने ब्लास्ट की वारदात को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी का संकेत दिया है। दो दिन पहले भी माओवादियों ने नगरी ब्लॉक मुख्यालय से तकरीबन 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर फरसियां, निर्राबेड़ा मार्ग पर चुनाव बहिष्कार को लेकर बैनर लगाया था, जिसके बाद से इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.