पब्लिक फर्स्ट | दतिया |

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सोमवार को दतिया पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्म पथ पर जो भी मिला यह भी सही वह भी सही।

#Narottam Mishra after loosing election | क्या करने वाले है - कर दिया खुलासा ।

‘ जनादेश को हमेशा सिर-माथे पर लेना चाहिए। किसी भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना, मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा है। मैं ज्यादा देर तक शांत रहने वाला जीव नहीं हूं, लेकिन उनको अवसर जरूर देना चाहिए।’ Publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.