पब्लिक फर्स्ट | चेन्नई |
110 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चलेंगी, 8 जिलों में रेड अलर्ट, चेन्नई में कल मचाई थी तबाही, 8 की मौत
बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज दोपहर आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्टनम के बीच टकराएगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राज्य सरकार ने तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाड़ा जिले में रेड अलर्ट जारी किया है। इन 8 जिलों में NDRF और SDRF की 5-5 टीमें तैनात हैं।
उधर तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई। सोमवार का तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। सड़कों पर कारें तैरती नजर आईं। वहीं एयरपोर्ट पर हवाई जहाज भरे पानी में खड़ा रहा। PUBLICFIRSTNEWS.COM