पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

मुलताई में चिचंडा गांव के पास नागपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह 5.30 बजे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भोपाल से नागपुर जा रही भोपाल ट्रैवल्स की बस पुलिया पर चढ़ गई। 15 यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। बस में 50 यात्री थे। कंडक्टर और ड्राइवर, बस को छोड़कर भाग गए। publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply