पब्लिक फर्स्ट। लखनऊ। पॉलिटिक्स फर्स्ट।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) का उत्तराधिकारी तय हो गया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इसका ऐलान किया है। लखनऊ में रविवार को हुई बसपा की बैठक में उन्होंने कहा कि अब आकाश आनंद उनके उत्तराधिकारी होंगे। आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं। आइये जानते हैं कि कौन हैं आकाश आनंद और क्यों बसपा सुप्रीमो ने यह कदम उठाया है।
कौन हैं आकाश आनंद?
मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद हैं। उन्होंने लंदन के एक बड़े कालेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है। पहली बारआकाश आनंद चर्चा में तब आए, जब 2019 के लोकसभा चुनावों में अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन किया था।
पिछले 6 सालों में आकाश की सक्रियता पार्टी में बढ़ती रही है. शुरुआत में मायावती ने अपने साथ आकाश का परिचय मंचों से करवाया था.मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी कोऑर्डिनेटर जैसा अहम पद दिया था. आकाश ने दूसरे राज्यों में संगठन की बैठक की और सभाएं की । बसपा के वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने में जुटे चंद्रशेखर रावण, हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कोई ख़ास प्रदर्शन नही कर पाए वही दूसरी ओर बसपा अपना वोट बैंक यथावत रखने में कामयाब रही।
ऐसे में, मायावती को ये सबसे मुफीद समय लगा और परिवारवाद की राजनीति में एक और नाम, बसपा का भी जुड़ गया जहां, बसपा का नया बॉस आकाश आनंद यानि मायावती के भतीजे होंगे। पॉलिटिक्स फर्स्ट। PUBLICFIRSTNEWS.COM