पब्लिक फर्स्ट | भोपाल |

2 से 3 डिग्री बढ़ेगा रात का टेम्प्रेचर, ग्वालियर, टीकमगढ़-मलाजखंड सबसे ठंडे

उत्तर भारत से आई बफीर्ली हवाओं की वजह से पिछले 3-4 दिन से मध्यप्रदेश ठिठुर गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में रात का टेम्प्रेचर 3 से 4 डिग्री तक लुढ़क गया, जबकि दिन में सर्द हवाओं ने कंपकंपा दिया। हालांकि, अगले कुछ दिनों तक ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले गुरुवार को ग्वालियर, टीकमगढ़-मलाजखंड सबसे ठंडे रहे।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 3 से 4 दिन में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया था। बादल की वजह से कोल्ड-डे की स्थिति भी बन गई थी। अभी अफगानिस्तान, ईरान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेँस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जो अगले एक-दो दिन में उत्तर भारत में असर दिखाएगा। इससे सर्दी का असर कम हो जाएगा। दिन में ठंडक जरूर रहेगी। PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply