पब्लिक फर्स्ट | यौगेन्द्र शर्मा (संवाददाता) | धार |

रोज होते है हादसे कई परिवार इस घाट में अपनो को खो चुके है ।

धार जिले के धामनोद थाना  अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के गणपति घाट पर फिर दर्दनाक सड़क  हादसा हो गया। घाट उतर रहे ट्राले के ब्रेक फेल होने से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर कूदकर घाट चढ़ने वाली लाइन पर जा पहुंचा। जहां घाट चढ़ रहे 2 कार , 1 बाइक व 2 ट्रालो को अपनी चपेट में ले लिया । देखते ही देखते  कई वाहनों में भीषण आग लग गई।और वाहन  आग का गोला बन गए। ग्रामीण चाहकर भी धधकते हुए  वाहनों के पास नही पहुंच पाए । घटना की जानकारी लगने के आधे घंटे बाद फायरब्रिगेड पहुंचा । वही पुलिस का अमला व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। 

चश्मदीदो के अनुसार ट्राला अनियंत्रित होकर रांग साइड आया जिसमें 3 ट्रालो 2 कार व 1 मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार और दो ट्रक सवार नहीं निकाल पाए और आग ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

वही चश्मदीदो ने बताया कि हमने निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि हम नहीं लोगो को नही निकाल पाए।

वही एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमारी टवेरा वहां से गुजर रहे ट्राले ने नियंत्रित होकर टक्कर मारी है

घटना की जानकारी लगते ही तीन एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

वही धमनोद एसडीओपी मोनिका सिंह ने भी पांच वाहनों के जलने एवं तीन लोगों के जिंदा जलने की और उनकी मौत की पुष्टि की है।

मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर खरगोन और धार जिले को जोड़ने वाली सीमा पर यह घाट स्थित है यहां पर यहां पर हजारों लोग अभी तक घायल हो चुके हैं

इस मौत के घाट में अभी तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 20 लोग इस घाट में जिंदा जल चुके हैं। इस हादसे में  मौत का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। तकनीकी खामी की वजह से लगातार इस मौत के घाट पर होते हैं रहते हैं | PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.