अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में महज एक दिन बचा है. समारोह में करीब 8 हजार आमंत्रित मेहमानों के पहुंचने का अनुमान है. इसमें से कई VVIP गेस्ट भी हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शनिवार रात से ही अयोध्या छावनी में बदल गई है. अयोध्या में ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां और ड्रोन लगातार निगरानी रख रहे हैं. यूपी पुलिस ने 3 डीआईजी की तैनाती की है. यही नहीं, 17 आईपीएस, 100 पीपीएस लेवल के अधिकारी, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए AI की मदद ली जा रही है.

RamMandir #RamLalaPranPratishtha #RamMandirInauguration #Ayodhya #UP #AyodhyaSecurity #UPNews #RamRajya #ABPAyodhyaUtsav #ABPNews #HindiNews #LatestNews #TopNews #Viral #Trending

Share.

Comments are closed.