उज्जैन शहर के व्यस्ततम मार्केट श्रीगंज क्षेत्र में निर्माण अधीन बिल्डिंग की दीवार करने से एक मजदूर की मौत हुई है मजदूर नीचे गड्ढे में काम कर रहा था इस दौरान ऊपर से दीवार गिर गई दीवार गिरने से एक मजदूर घायल हुआ है। माधव नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र के फ्रीगंज स्तिथ नारूमल धर्मशाला के सामने झूलेलाल मंदिर की जगह पर मल्टी बनाई जा रही है। इस मल्टी का निर्माण अभी शुरू ही हुआ था कि बुधवार को दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब 4 से 5 मजदूर काम कर रहे थे इसी दौरान दो मजदूर गड्ढे में उतरे हुए थे अचानक उनके ऊपर निर्माणाधीन दीवार डह गई। जिसके कारण दो मजदूर दीवार के नीचे दब गए। क्षेत्रीय लोगों और अन्य मजदूरों के द्वारा दीवार के नीचे फंसे लोगों को निकाला गया। प्रेशर से दीवाल गिरने के कारण इंदौर निवासी मजदूर जितेंद्र सरोज की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे मजदूर शंकर इंगले को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मजदूर जितेंद्र सरोज के परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। माधव नगर थाना आरटीआई योगेंद्र यादव ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी है जिसके कारण दो मजदूर दबे हुए थे निकलने पर एक मजदूर की मौत हो गई है। घटना की जांच करवाई जा रही है। वही साथ में काम करने वाले इसाक मोहम्मद ने बताया कि यह लोग नीचे गड्ढे में काम कर रहे थे ऊपर से किसी ने दीवार को लात मार दी।