रामलला की सुंदर प्रतिमा पर सोने, हीरे, माणिक्य और पन्नों से जड़े आभूषणों ने खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए. प्राण-प्रतिष्ठा के दिन की रामलला की जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें उनका रूप बेहद मनमोहक नजर आ रहा है. रामलला के आभूषण हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने तैयार किए हैं. उन्होंने 10 से 12 दिनों में ये आभूषण बनाए हैं. रामलला को मुकुट समेत 14 जेवर पहनाए गए हैं. इन 14 आभूषणों में रामलला का मुकुट, कानों के कुंडल, गले के लिए चार हार, हाथों में कंगन, कमर बंद, उंगली में अगूंठियां, तिलक और धनुष-बाण शामिल हैं.

Share.

Comments are closed.