मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकत की,और केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान मध्यप्रदेश से संबंधित मुद्दों को लेकर उनके साथ बातचीत की डॉ मोहन यादव की केंद्रीय मंत्रियों से पीएम एक्सिलेंस कॉलेज के मुद्दे पर चर्चा हुई। साथ ही डॉ सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया है। जिसके लिए उन्होंने स्वीकृति भी दे दी है। इसके अलावा मोहन सरकार उज्जैन में आईआईटी सैटेलाइट बनाने वाले हैं, उसकी सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सरकार ने जो सुधार किए हैं उसको लेकर चर्चा हुई। वित्तीय मदद को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वस्त किया है।

Share.

Comments are closed.