बेंगलुरु। साहित्य फर्स्ट।
कर्नाटक के राज्यपाल और राजनीति में लंबा अनुभव रखने वाले महामहिम थावरचंद गहलोत से पब्लिक फर्स्ट न्यूज़ चैनल के ग्रुप एडिटर, पंकज पाठक ने बेंगलुरु में भेंट की। पंकज पाठक ने इस दौरान, पब्लिक फर्स्ट न्यूज़ चैनल के बढ़ते कदम और पत्रकारिता में एक भरोसेमंद स्थान हासिल करने की जानकारी, महामहिम थावरचंद गहलोत के साथ साझा की।
बेंगलुरु में राजभवन में हुई इस मुलाक़ात के दौरान, पब्लिक फर्स्ट ग्रुप एडिटर पंकज पाठक ने “ समकालीन सप्तक “ की प्रति राज्यपाल थावरचंद गहलोत को भेंट की । कर्नाटक राज्य के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने सहर्ष पुस्तक की प्रति स्वीकार करते हुए, शुभकामनाएं दी।
इस दौरान, पब्लिक फर्स्ट ग्रुप एडिटर पंकज पाठक ने चैनल के दक्षिण भारत में भी शीघ्र ही ब्यूरो शुरु किये जाने की तैयारियों के बारे में राज्यपाल थावरचंद गहलोत से चर्चा की। ग्रुप एडिटर पंकज पाठक ने, राज्यपाल थावरचंद गहलोत को, पब्लिक फर्स्ट एडिटर इन चीफ और सीएमडी आशुतोष गुप्ता की ओंर से भी शुभकामनाएं प्रेषित की। publicfirstnews.com