नई दिल्ली शराब नीति केस में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी और रिमांड से दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा है। इस मामले में अब 3 अप्रैल को सुनवाई होगी।नई दिल्ली शराब नीति केस में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी और रिमांड से दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा है। इस मामले में अब 3 अप्रैल को सुनवाई होगी।
उधर, 28 मार्च को केजरीवाल की रिमांड अवधि खत्म हो रही है। इस मामले में गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर भी गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के ACJ मनमोहन की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी।
केजरीवाल ने 23 मार्च को अपनी गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए फौरन सुनवाई की मांग की थी। बुधवार को जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट में केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की ओर से ASG एसवी राजू ने करीब डेढ़ घंटे अपनी दलीले रखीं।
ASG राजू ने कहा कि हम डिटेल में जवाब फाइल करना चाहते हैं। मुख्य केस में हमें 3 हफ्ते दिए गए थे। इस मामले में भी हमें अपना जवाब दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए।
केजरीवाल के वकील सिंघवी ने कहा कि यह देर करने के हथकंडे हैं। हम हाईकोर्ट से अपील करते हैं कि इस पर अभी फैसला किया जाए। आप इसे स्वीकार करें या फिर मना कर दें।
Thursday, November 21
Breaking News:
- #UJJAIN MEDICITY | 592 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी की CM मोहन यादव ने किया भूमिपूजन ।
- #CMMOHAN | 75 हजार बेटियों को मिली सहायता, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में दिए गए ₹414 करोड़ |
- #World Fisheries Day:विश्व मात्स्यिकी दिवस, मुख्यमंत्री साय ने बताया महत्व।
- #CGFIRST।देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक।
- #CG | शाह से मिले साय |
- #CISF | पहली महिला बटालियन ।
- THE SABARMATI REPORT | एक्टर विक्रम मेसी ने एमपी के CM को कहा धन्यवाद – देखेंगे फिल्म साथ ।
- #Ayushman Vaya Vandana Card:वय वंदना योजना का तेजी से हो रहा पंजीयन।
- UPFIRST| मुख्य सचिव मनोज कुमार ने AQ पर दिये दिशा निर्देश ।
- KISANFIRST । मप्र में धान के लिये 1412 और मोटा अनाज के लिये 104 उपार्जन केन्द्र बनाये गये ।