शराब नीति केस में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी और रिमांड से दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा है। इस मामले में अब 3 अप्रैल को सुनवाई होगी। उधर, 28 मार्च यानी आज केजरीवाल की रिमांड अवधि खत्म हो रही है। इस मामले में गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर भी गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के ACJ मनमोहन की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी। ऐसे में अपडेट ये सामने आ रहे हैं कि ईडी अरविन्द केजरीवाल को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हो चुकी है और साथ ही हालात को देखते हुए कोर्ट रूम के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Share.
Leave A Reply