दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- ये कार्यपालिका का मामला, हमारे दखल की गुंजाइश नहीं है

शराब नीति केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट के ACJ यानी एक्टिंग चीफ जस्टिस ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये कार्यपालिका का मसला है।

ACJ मनमोहन ने कहा, “इस याचिका पर हमें सुनवाई नहीं करनी चाहिए। कार्यपालिका को ये मामला देखना चाहिए। इसमें न्यायपालिका के दखल की कोई गुंजाइश नहीं है।”

एक तरफ अरविंद केजरीवाल की ED रिमांड 28 मार्च यानी आज खत्म हो रही है। अब से कुछ देर में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था। केजरीवाल ने 23 मार्च को अपनी गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए फौरन सुनवाई की मांग की थी। 27 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को राहत देने से इंकार कर दिया। मामले पर अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

Share.

Comments are closed.