10 मई को सुबह 5:30 बजे होगी मॉक पोल
जानिए चुनाव आयोग ने क्यों लिया है फैसला

पब्लिक फर्स्ट | मध्यप्रदेश | चुनाव आयोग ने बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का आदेश दिया है। इन चार मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग 10 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बुधवार को चुनाव आयोग की आरे से जारी आदेश की पुष्टि की। जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग होगी, उनमें मतदान केंद्र संख्य 275-राजापुर, 276-दुदार रैयत, 279-कुंडा रैयत और 280-चिखलीमाल शामिल हैं।

पुनर्मतदान की प्रक्रिया 10 मई को सुबह 5:30 बजे मॉक पोल के साथ शुरू होगी। मतदान दल को आवश्यक सामग्री के साथ 9 मई को रवाना किया जाएगा।चुनाव आयोग ने बैतूल के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को पुनर्मतदान से पहले पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मतदान केन्द्र क्षेत्रों में मुनादी के माध्यम से दोबारा वोटिंग की जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि इन चार मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग का फैसला 7 मई को घटी एक घटना के कारण लिया गया है। बता दें कि सात मई को इन मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराकर जा रही एक बस में आ लग गई।  बैतूल के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से सूचना मिलने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तत्काल चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी। इस बात पर गौर करते हुए  चुनाव आयोग ने प्रभावित मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने का फैसला लिया है। publicfirstnewstv@gmail.com

Share.

Comments are closed.