01 सितम्बर 2024

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज भारतीय इतिहास में 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक की घटना पर आधारित है। जिसे दिसंबर 1999 में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था।

कंधार विमान हाइजैक घटना पर आधारित वेब सीरीज “IC 814” ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस सीरीज में आतंकवादियों को “हिंदू आराध्य महादेव” के नाम से दर्शाया गया है। इसे अनुभव सिन्हा ने बनाया है और यह 29 अगस्त से नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। वेब सीरीज के निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर आतंकवादियों के असली नामों को बदलकर हिन्दू धर्म के प्रतीकों के नाम रखे हैं।

असली हाइजैकर आतंकियों के नाम हैं:

  1. मोहम्मद इब्राहिम अख्तर
  2. मोहम्मद शाहिद अख्तर
  3. मोहम्मद सनी अहमद
  4. मोहम्मद जहूर मिस्त्री
  5. मोहम्मद शाकिर

जबकि वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम रखे गए हैं:

  1. भोला
  2. शंकर

इस परिवर्तन के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखा विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस तरह के नामकरण से इस्लामी आतंकवाद के कुकृत्यों को छिपाने की कोशिश की जा रही है और हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। लोग इस मामले में वेब सीरीज के निर्माताओं से माफी की मांग कर रहे हैं।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.