जालौन: 01 सितम्बर 2024

जालौन में सीफूड के नाम पर गौ मांस की गल्फ देशों में तस्करी करने वाले 6 गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एक करोड़ 14 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। इसकी जानकारी जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने दी है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 21 दिसंबर 2023 की रात को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित एट टोल प्लाजा के पास एट कोतवाली पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कंटेनर को रोका और चेक किया तो उसमें मांस भरा हुआ था। इस पर उसे कोतवाली लाया गया था और चालक से पूछताछ की गई थी, तो उसके पास जो कागजात मिले थे, वह फर्जी पाए गए थे।

वही कंटेनर में 21 हजार किलोग्राम मांस लदा मिला था। जिसमें ड्राइवर नवीन कुमार निवासी ग्राम वाह थाना भैरारी जिला विलासपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा दिखाए गए कागजों में हेर फेर नजर आया था, जिस पर पुलिस ने ड्राइवर नवीन को हिरासत में लेकर ड्राइवर नवीन कुमार सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और कंटेनर में लदे मांस का नमूना भी खाद्य विभाग की टीम ने ले लिया था, जिसकी लैब से गौमांस होने की पुष्टि हुई थी।

इस मामले में पुलिस ने करीब 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और इन लोगों पर पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की थी। पुलिस को पता चला था कि गैंग के सदस्य मोहम्मद लाईक और मोहम्मद जुबेर अपने दर्जन भर लोगों के साथ मिलकर गौमांस की सप्लाई बिहार और तमिलनाडु के रास्ते गल्फ देशों में किया करते थे

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply