भोपाल : 01 सितम्बर 2024

भोपाल श्वेतांबर जैन मंदिरों में आत्म शुद्धि के महापर्व पर्यूषण का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान मंदिरों में भगवान का अभिषेक विशेष पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान हो रहे हैं। जैन अनुयायी इन दोनों तप त्याग, संयम की साधना के साथ भगवान जिनेन्द्र की आराधना में लीन रहते हैं। श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष राजेश तातेड ने बताया कि सिटी मंदिर में पर्युषण महापर्व के प्रथम दिवस चेन्नई निवासी डॉ. मोहन जैन, सुडा निर्मला जैन एवं प्रफुल्ला जैन के सानिध्य में भगवान जालंधर की विशेष पूजा अर्चना की गई।

भक्ति भावना एवं विशेष कार्यक्रम

अहो ब्रह्मचर्य का अनूठा आयोजन हुआ श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर तुलसी नगर में किया गया। विद्वानों द्वारा आज के प्रवचन में पर्यूषण के दिनों मे किए जाने वाले श्रावक के प्रतिदिन के पांच कर्तव्यों के बारे में बताया गया। जिसमें देव पूजा ,गुरु वंदन ,स्वाध्याय, संयम तप को विस्तार से समझाया गया।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply