नई दिल्ली : 02 सितम्बर 2024

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह ED की टीम पहुंची। दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे घर पर ही पूछताछ की जा रही है। ED की टीम के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी हैं।

विधायक ने ‘X’ पर पोस्ट करके कहा- मेरे घर ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने पहुंचे हैं।

अमानतुल्लाह ने वीडियो शेयर कर कहा- सर्च वारंट के नाम पर ED का मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। मुझे 2 साल ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।

2016 से चल रहा यह मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है। CBI ने खुद कहा है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या लेनदेन नहीं हुआ है। इनका मकसद हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है। जेल भेजेंगे तो हम तैयार है। मुझे कोर्ट पर भरोसा है।

AAP विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की जांच के घेरे में हैं। AAP विधायक पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड का गलत इस्तेमाल किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन CEO ने इस तरह की अवैध भर्ती को लेकर बयान दिया था।

ED के एक्शन पर AAP-भाजपा आमने-सामने

  • संजय सिंह- ED की निर्दयता देखिए। अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा। उनकी सासू मां को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है।
  • मनीष सिसोदिया- ED का बस यही काम रह गया है। BJP के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा और तोड़ दो, जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।
  • भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर- जो बोएगा, वही काटेगा। अमानतुल्लाह खान काश आपने यह याद रखा होता।

18 अप्रैल को 13 घंटे पूछताछ हुई थी
इसी साल 18 अप्रैल को जांच एजेंसी ने 13 घंटे तक अमानतुल्ला से पूछताछ की थी। ED दफ्तर से निकलने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आया था। जांच एजेंसी ने पूछताछ की और मेरा बयान दर्ज किया है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.