• प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में इस बार साथ लेयर की सुरक्षा चक्र बनाई गई है जिसमें 37000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ।
  • अगर सात सुरक्षा लेयरों की बात करें तो पहले मूल स्थल पर चेकिंग की जाएगी दूसरे लेयर में ट्रेन, बस या निजी वाहनों की चेकिंग होगी, तीसरे लेयर पर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस की व्यापक चौकसी रहेगी, चौथे लेयर में सभी टोल प्लाजो पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी, पांचवें लेयर में प्रयागराज कमिश्नरेट की सीमाओं पर पुलिस की चेकिंग पॉइंट से श्रद्धालुओं को गुजरना होगा, छठवें चरण में मेला परिक्षेत्र में प्रवेश के दौरान सघन चेकिंग की जाएगी अंतिम और सातवें चरण में मेला परिक्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं ।
  • महाकुंभ में आतंकी गतिविधियों की निगरानी के लिए स्पेशल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ-साथ एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड की तनाती भी की जाएगी ।
  • इस बार महाकुंभ मे महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 1378 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, मेले के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती मेला परिक्षेत्र में होगी वह श्रद्धालुओं से अभद्रता ना करें जिसके लिए उनको विशेष तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।
  • महाकुंभ में देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं ऐसे में सरकार ने विशेष प्रशिक्षित गाइडो की भी तैनाती करने का फैसला किया है ।
    publicfirstnews.com
Share.
Leave A Reply