Donald Trump Latest News: अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप को जीत मिली है।

HIGHLIGHTS FIRST

  • अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने जोरदार जीत दर्ज की है
  • जीत के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश के लोगों को धन्‍यवाद दिया
  • उन्‍होंने कहा कि अब कोई जंग नहीं होगी और अमेरिकी सेना को ताकतवर बनाएंगे

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने जोरदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश के लोगों को धन्‍यवाद दिया और कहा कि अब कोई जंग नहीं होगी। उन्‍होंने कहा, ‘अमेरिकावासियों आपको धन्‍यवाद। हमने असंभव को संभव कर दिखाया है। सीनेट पर हमारा कंट्रोल हो गया है। यह अमेरिकावासियों की जीत है। मैं आपके परिवार और भविष्‍य के लिए लड़ूगा।’ ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का ‘स्‍वर्णिम काल’ होगा। यह अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है और इससे हम अमेरिका को फिर से महान बना सकेंगे। यह अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव है। अमेरिका के भविष्‍य के लिए मिलकर काम करेंगे।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि जनता ने हमें बहुत बढ़‍िया बहुमत दिया है। मेरी जीत देश के हर नागरिक की जीत है। सीनेट में हुई जीत तो अव‍िश्‍वसनीय है। मैं अमेरिका के लिए जितना कर सकता हूं, करूंगा। किसी को भी इतनी बड़ी जीत की उम्‍मीद नहीं थी। अपने देश की सभी समस्‍याओं को दूर करेंगे। मैं उपराष्‍ट्रपति को भी बधाई देता हूं। अब हम कोई जंग नहीं होने देंगे। उनका इशारा इजरायल और यूक्रेन की ओर था। ट्रंप ने कहा कि मुझे देश के हर हिस्‍से से समर्थन मिला है। हम अमेरिका के घुसपैठ को रोकेंगे।

‘अमेरिकी सेना को बनाऊंगा ताकवर’

ट्रंप ने कहा कि मैं सेना को ताकवर बनाउंगा। हम युद्ध को खत्‍म करना चाहते हैं। मेरा हर पल अमेरिका के लिए है। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं। इस दिन को पूरा अमेरिका याद रखेगा। हम देश को उज्‍जवल भविष्‍य की ओर ले जाएंगे। हम पिछले 4 साल में जो बंटे उसे भूल जाइए। उन्‍होंने एलन मस्‍क को भी धन्‍यवाद दिया और उन्‍हें नया स्‍टार करार दिया। ट्रंप ने उन्‍हें एक शानदार इंसान करार दिया। डोनाल्‍ड ट्रंप ने 13 जुलाई को अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का भी जिक्र किया और कहा कि भगवान ने एक कारण से मेरा जीवन बचाया।

डोनाल्‍ड ट्रंप अभी 78 साल के हैं और उन्‍हें 267 वोट मिल चुके हैं और फॉक्‍स न्‍यूज का प्रोजेक्‍शन है कि वह देश के नए राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं। वहीं कमला हैरिस को बड़ा झटका लगा है। स्विंग स्‍टेट्स में ट्रंप को जमकर वोट पड़ा और अब दोबारा राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं। ट्रंप ने इसे सबसे बड़ा राजनीतिक क्षण करार दिया है।

publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply