Sharda Sinha Death: पटना में शारदा सिन्हा का कर सकेंगे अंतिम दर्शन

शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर आज (बुधवार) दिल्ली से पटना लाया जाएगा. अब तक की खबर के अनुसार 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना आने पर उनके रिश्तेदार और चाहने वाले अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा.

DR. MOHAN YADAV:आज पूरे बिहार में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत में पद्मश्री, पद्म भूषण से अलंकृत, महान गायिका डॉ. शारदा सिन्हा जी के गीत सुने जा रहे थे। लोग उन्हें याद कर रहे थे और अचानक उनका यूं चले जाना उनके प्रशंसकों के लिए ही नहीं, बल्कि कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। छठ पर्व की कल्पना उनके बिना अधूरी है। छठी मैया से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति दें।

Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा के निधन पर पीएम मोदी बोले- संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति

शारदा सिन्हा के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!’

शारदा सिन्हा के निधन पर राजनाथ सिंह बोले- ‘मुझे अत्यंत दुख हुआ है’

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि ‘श्रीमती शारदा सिन्हा जी के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. वे एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी लोक गायिका थीं जिन्होंने भोजपुरी भाषा को जन-जन के बीच लोकप्रिय बनाया. उनके गीतों को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे. उनके निधन से लोक संगीत की दुनिया ने एक प्रभावी स्वर खो दिया है. दुःख की इस घड़ी में मैं उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शान्ति!’

Sharda Sinha Death: गिरिराज सिंह ने जताया शोक, कहा- गीत हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे

शारदा सिन्हा के निधन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि ‘छठ महापर्व को अपनी मधुर आवाज़ से सजाने वाली, हमारी संस्कृति की मर्मस्पर्शी गायिका, शारदा सिन्हा जी अब हमारे बीच नहीं रहीं. उनका योगदान हमारी लोक संस्कृति के लिए अमूल्य है, उनकी आवाज़ हर आस्था और हर पर्व में सजीव रहेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति प्रदान करे. शारदा जी, आपकी यादें और गीत हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे.

Sharda Sinha Death: आरसीपी सिंह बोले- ‘शारदा सिन्हा जी को हमेशा याद किया जाएगा’

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने शारदा सिन्हा के निधन दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा, “बिहार कोकिला, पद्म भूषण से सम्मानित आदरणीय शारदा सिन्हा जी के असामयिक निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है. छठी मैया और भक्ति के गानों के माध्यम से भोजपुरी की मिठास को देश- दुनिया में पहुंचाने के लिए शारदा जी को हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा  को शान्ति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिजनों को ढांढस दें. ॐ शान्ति शान्ति!”

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.