HIGHLIGHTS FIRST

  • मप्र के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के आवाह्न पर वृद्धजनों का शाल व श्रीफल भेंट कर किया जायेगा सम्मान ।
  • 70+ आयु वाले वृद्धजनों के लिये लगाये गये ‘आयुष्मान भारत विशेष कैंप’ ।
  • कायस्थ महासभा द्वारा प्रदेश- देशभर में आयोजित होंगे सामाजिक कार्यक्रम ।
  • भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की पुण्यतिथि और उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की जयंती 14 नवंबर को नरेला विधानसभा क्षेत्र सहित देशभर में मातृ–पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाई जायेगी। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य पिता जी स्व. श्री कैलाश सारंग जी की पुण्यतिथि व पूज्य माता जी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग जी की जयंती के अवसर पर नरेला क्षेत्र के सभी 17 वार्डों में बुजुर्गों के पैर पखारकर व उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जायेगा।
  • ⁠उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाने के लिये सभी 17 वार्डों में 12 से 14 नवंबर तक ‘आयुष्मान भारत विशेष कैंप’ लगाये गये हैं। मातृ-पितृ भक्ति दिवस के अवसर पर कायस्थ महासभा द्वारा देश भर में स्व. श्री सारंग की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
  • युवा पीढ़ी में जागृत होगा वृद्धजनों के प्रति सेवा व आदर भाव ।
  • मंत्री सारंग ने बताया कि पूज्य पिता जी स्व. श्री कैलाश सारंग की प्रेरणा से उनकी जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर प्रति वर्ष 2 जून व 14 नवंबर को मातृ-पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
  • ⁠आज की युवा पीढ़ी अपने माता-पिता के साथ-साथ सभी वृद्धजनों का सम्मान करना सीखें व उनमें वृद्धजनों के प्रति सेवा और आदर भाव जागृत हो, यही मातृ-पितृ भक्ति दिवस का उद्देश्य है।
  • मंत्री सारंग ने कहा कि पूज्य पिताजी ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए पैतृक गाँव बरेली में वृद्धाश्रम खुलवाया था, जो आज भी सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। इस वृद्धाश्रम में ऐसे बुजुर्गों को रखा जाता है जो बेसहारा हों और वे ससम्मान अपने अंतिम पड़ाव को जी सकें।

माता-पिता से मिली मातृ-पितृ भक्ति की प्रेरणा

  • मंत्री सारंग ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करने के संस्कार उन्हें अपने माता-पिता से ही मिले। उनकी मंशा हैं कि आज की पीढ़ी भी अपने माता-पिता के साथ-साथ सभी बुजुर्गों का सम्मान करना सीखें।
  • ⁠इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने अपने पिताजी की पुण्यतिथि और माता जी की जयंती 14 नवंबर को मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाना शुरू किया है, जिस पर बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा।
  • 70+ आयु वाले वृद्धजनों के लिये लगाये गये ‘आयुष्मान भारत विशेष कैंप’ ।
  • मंत्री सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना से अब 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है।
  • ⁠इस योजना का लाभ नरेला विधानसभा के सभी 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के नागरिकों को मिले इसके लिये सभी 17 वार्डों में 12 से 14 नवंबर तक ‘आयुष्मान भारत विशेष कैंप’ लगाये जा रहे हैं।
  • ⁠यहां आधार कार्ड के माध्यम से उनके निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं।
  • कायस्थ समाज द्वारा देशभर में आयोजित होंगे सामाजिक कार्यक्रम ।
  • ⁠उल्लेखनीय है कि कायस्थ महासभा द्वारा भी महासभा के संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश व देशभर में अनेक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक व सेवा कार्यक्रम किये जायेंगे। इस अवसर पर देशभर में समाज के बुजुर्गों का भी सम्मान किया जायेगा।

⁠Publicfirstnews.com

Share.
Leave A Reply Cancel Reply