76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में भव्य समारोह
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के प्रभारी मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।
समारोह में मंत्री सारंग ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और भारतीय संविधान के प्रति सम्मान एवं निष्ठा को प्रकट किया।
कार्यक्रम के पूर्व मंत्री सारंग ने नगर पालिका शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा और देश की सुरक्षा एवं प्रगति के लिए उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।
मंत्री सारंग ने इस अवसर पर आयोजित परेड का भी निरीक्षण किया और विभिन्न टुकड़ियों की परेड को सलामी दी। उन्होंने इस कार्यक्रम को देश की एकता, अखंडता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
PUBLICFIRSTNEWS.COM