naresh Meena slapped SDM: राजस्थान के टोंक में एसडीएम के साथ हुए थप्पड़ कांड के आरोपी को पुलिस ने बुधवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया है। देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना पर एसडीएम के साथ मारपीट करने का आरोप है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल यहां पहले से ही मौजूद रहा। नरेश मीणा यहां के समरावता गांव का रहने वाला है।

आरोपी नरेश मीना और उसके समर्थकों पर पुलिस पर पथराव करने का भी आरोप है। जिले के नगरफोर्ट तहसील में एसडीएम के साथ थप्पड़ कांड के बाद आरोपी नरेश मीना अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गया था। थप्पड़ कांड गरमाने पर आरोपी पर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन ने पूरी सजकता दिखाई।

पुलिस ने दागे आशु गैस के गोले

एसड़ीएम के साथ मारपीट करने वाले आरोपी के बचाव में उतरे ग्रामीणों पर पुलिस को आशु गैस के गोले भी दागने पड़े। आरोपी को बचाने के लिए ग्रामीणों के प्रदर्शन को पुलिस ने रोका। थप्पड़ कांड़ की गंभीरता को लेकर पुलिस ने इस ईलाके में इंटरनेट की सुविधा को भी ठप कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आरएएस एसोसिएशन ने राज्य सरकार से मांग भी की थी।

आरएएस एसोसिएशन की मांग

आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निर्दलीय प्रत्याशी की इस करतूत को लेकर निंदा की। पदाधिकारियों की ओर से कहा गया कि अगर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशभर में पेन डाउन हड़ताल की जाएगी। गुरूवार को पुलिस ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.