HIGHLIGHTS FIRST

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की सनातन एकता यात्रा

पं. धीरेन्द्र बोले – यात्रा का विरोध कर रहे ठठरी के बंधे

महिलाओं ने सड़क पर फूलो से बनाई रंगोली

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह साढ़े 8 बजे कदारी फार्मेसी कॉलेज से शुरू की…उन्होंने यात्रा का विरोध करने वालों को जवाब भी दिया। कहा- ठठरी के बंधे इस देश में जलसा जायज है और पद यात्रा नाजायज बता रहे हो।

पदयात्रा दोपहर करीब ढाई बजे कदारी से गठेवरा पहुंची, जहां भोजन प्रसादी की। इसके बाद यात्रा छतरपुर शहर में प्रवेश करेगी। यहां छत्रसाल चौराहे पर पं. शास्त्री एक सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक टी राजा भी शामिल होंगे…शाम को पदयात्रा बस स्टैंड होते हुए छतरपुर के नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी, जहां रात्रि भोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन होंगे। पेप्टेक टाउन में दिल्ली की गायिका शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव प्रस्तुति देंगे। पं. शास्त्री आज 17 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply