HIGHLIGHTS FIRST
MODI के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है मध्य प्रदेश: डॉ मोहन यादव
पर्यटन, आईटी, हेल्थ, टूरिज्म, आईटी, एजुकेशन, गारमेंट्स, हम सबके लिए तैयार हैं
मध्य प्रदेश का इंडस्ट्रियल ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री का दावा
आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं, आइये मध्यप्रदेश में: डॉ मोहन यादव
मध्य प्रदेश का उदय होने से कोई नहीं रोक सकता: लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का लंदन (यूके) में रॉयल नेशनल होटल में आयोजित प्रवासी समुदाय और “फ्रेंड्स ऑफ एमपी” के सदस्यों से संवाद कार्यक्रम
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन और कार्य करने का तरीका अद्भुत है।
स्व. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का नेतृत्व अद्भुत था। 24 दलों को साथ लेकर चलने की क्षमता, वह भी एक बार नहीं तीन-तीन बार प्रधानमंत्री बने।
अटल जी के नेतृत्व में भारत ने परमाणु परीक्षण कर दुनिया को भारत की शक्ति से परिचित कराया।
मुझे इस बात की खुशी है कि हमने मध्यम श्रेणी से लगाकर, इंडस्ट्री तक को डायरेक्टर सब्सिडी देना प्रारंभ किया।
मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमने इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर जोर दिया है। सड़कें बनाईं, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की।
गारमेंट्स की बात करें तो, प्रति लेबर 5 हजार रुपये महीना इंसेंटिव सरकार दे रही है। दस साल तक हम कमिटमेंट करके दे रहे हैं। लाभ ये कमाएंगे। हमारे कॉटन का हमें वहीं कपड़ा बनवाना है। ये हमारा प्रमुख उद्देश्य है।
सिर्फ गारमेंट्स नहीं आईटी के और दूसरे क्षेत्र में भी सभी सुविधाएं हम प्रदान करेंगे।
मध्यप्रदेश के अंदर व्यापार की दिन दूनी रात चौगनी वृद्धि हो रही है
हमने सभी संभाग में रीजनल इंवेस्टर्स समिट प्रारंभ की। ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें, इंवेस्टमेंट आए।
मेडिकल कॉलेज 2003 तक सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे। लेकिन आज आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में कुल 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें 17 सरकारी हैं और 13 निजी क्षेत्र के हैं। अगले वर्ष 12 मेडिकल कॉलेज और तैयार हो रहे हैं।
सभी 55 जिलों में एक्सीलेंस कॉलेज संचालित हो रहे हैं
खनन, टूरिज्म के क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं।
आप सभी को निमंत्रण दे रहा हूं, आइये मध्यप्रदेश में निवेश कीजिए।
भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट हो रही है। सभी संभागों में पहली बार हो रही है।
साथ ही में प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, बंगाल, तमिलनाडू कोयंबटूर भी गया।
मुझे इस बात का संतोष है कि आज की स्थित में लगभग ढाई लाख करोड़ के निवेश के इंटेंट प्राप्त हुए हैं
नवकरणीय ऊर्जा के मामले में। हमने पानी के ऊपर सोलर पार्क बनाया है।
विकास के मामले में मध्यप्रदेश ने विकास के सारे दरवाजे खोले हैं।
मध्यप्रदेश में हमने अधिकतम लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए।
इमरजेंसी में हमने निशुल्क एयरएंबुलेंस की व्यवस्था की। क्योंकि जान बचाना ज्यादा जरूरी है
PUBLICFIRSTNEWS.COM