HIGHLIGHTS FIRST
विश्व एड्स दिवस पर इंदौर में मेगा कार्यक्रम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा होंगे शामिल
मप्र सीएम डॉ मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्यक्रम
इंदौर के प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागार में रविवार को विश्व एड्स दिवस 2024 का मुख्य कार्यक्रम होगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे… कार्यक्रम में एचआईवी/एड्स से निपटने और जागरूकता को बढ़ावा देने के प्रयासों पर प्रकाश डाला जाएगा… यह कार्यक्रम इस वर्ष के एचआईवी/एड्स पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम (यूएनएड्स) की थीम, “सही रास्ते पर चलें” के अनुरूप है… जिसमें जागरूकता, अधिकार-आधारित दृष्टिकोण और एचआईवी/एड्स से प्रभावित लोगों के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा….
UNAIDS की थीम “टेक द राइट्स पाथ” के अनुरूप इस विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता, उपचार के लिए अधिकार-आधारित दृष्टिकोण और एचआईवी और एड्स से प्रभावित लोगों के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने पर जोर रहेगा।
बता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालयके तहत राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको), 1992 से हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस तरह के आयोजन युवाओं और विभिन्न संगठनों को एक साथ लाकर 2030 तक एचआईवी और एड्स को समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहयोग दे रहे हैं।
कार्यक्रम में अभिनव प्रदर्शन का आयोजन
कार्यक्रम में एक अभिनव प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें नाको द्वारा अपनाए गए डिजिटल इको सिस्टम, सामुदायिक जुड़ाव, अभियान-आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से हासिल की गई उपलब्धियां और लाभार्थियों द्वारा बनाई गई हस्तनिर्मित वस्तुओं की विविधता जैसे कार्यक्रम से संबंधित प्रमुख घटकों को प्रदर्शित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में नाको के थीम गीत को जारी किया जाएगा जिसका लंबे समय से इंतजार है। इसके मूल गायक देव नेगी, मोको कोज़ा और एग्सी द्वारा लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा लाभार्थियों की प्रेरणादायक कहानियां नाको की पहल के परिवर्तनकारी प्रभाव को प्रदर्शित करेंगी। साथ ही संगठन के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों का अनावरण भी किया जाएगा।
PUBLICFIRSTNEWS.COM