पीएम मोदी ने आज राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है. भारत में जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है.जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान समिट में पीएम मोदी ने राजस्थान की विकास यात्रा की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और निवेशक यहां पधारे हैं. डिजिटल ट्रांजेक्शन में नए रिकॉर्ड बनाए जा रहे है. भारत ने दिखाया है कैसा टेक्नोलॉजी से चीजें आगे जा रही है. मेरा हमेशा से विश्वास रहा है कि राज्य से देश का विकास होता है. क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की ताकत राजस्थान के रज-रज और कण कण में दिखता है. राजस्थान राइजिंग तो है ही लेकिन रिलायबल भी है. राजस्थान समय के साथ खुद है रिफाइन करना भी जनता है. चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान. नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान. राजस्थान में बहुत कम समय में बीजेपी की सरकार ने बहुत कुछ कर के दिखाया है.

पीएम मोदी ने की सीएम की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भजनलाल शर्मा के काम की तारीफ की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है. आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है. एक संपर्क विरासत है. एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है. साथ ही बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है.

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही एटीट्यूड डेस्टिनेशन बताया है .पीएम ने कहा कि आज रेतीले धोरों में भी पेड़ फल से लद रहे है. राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह, जीवन के फलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं. राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिंग का भी काफी बड़ा स्कोप है.

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.