पब्लिक फर्स्ट न्यूज़|
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध C…D और E पर आधारित हैं , ये रिश्ते आपसी विश्वास और भरोसे की वजह से विकसित हुए हैं , भारत ऑस्ट्रेलिया का सुख का साथी तो है ही, दुख का भी दोस्त है|
भारत ऑस्ट्रेलिया के संबंधों की व्याख्या करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ये कहा जाता था कि पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध 3C से हैं. ये संबंध हैं कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी. पीएम ने आगे कहा कि इसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 3D से डिफाइन होते हैं. ये थ्री डी है डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती|
सिडनी के पैरामैटा में क्वैड्स बैंक एरिना में भारतीयों के विशाल समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब 2014 में आया था तब आपसे एक वादा किया था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा| आज सिडनी में, इस एरीना में, मैं फिर हाजिर हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं, प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं |
भारत की युवा शक्ति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री जिस देश में है वो है इंडिया, कोरोना की इडिया , कोरोना की इस ग्लोबल पैंडेमिक में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया, वो देश है इंडिया |
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते यूं ही नहीं प्रगाढ़ हुए हैं , इसके पीछे की वजह है आपसी विश्वास और मुच्युअल रिस्पेक् सिडनी एरिना स्टेडियम में भारतीयों के विशाल और उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये विश्वास और सम्मान सिर्फ कूटनीतिक संबंधों की बदौलत विकसित नहीं हुआ है. इसकी असली वजह है आप… ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय, इसकी असली वजह है ऑस्ट्रेलिया के ढाई करोड़ से ज्यादा नागरिक|
publicfirstnews.com