पब्लिक फर्स्ट ब्यूरो।

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक हो रही, जिसका आज तीसरा दिन है। 2019 में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद ये पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है, जो 24 मई तक चलेगा। इस बैठक में 29 देशों के कुल 61 प्रतिनिधि शामिल हैं। पाकिस्तान और चीन इस बैठक में शामिल नहीं हुए। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विदेशी प्रतिनिधियों को कहा है कि G20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक जम्मू-कश्मीर के लिए ‘बदलाव और नए जन्म का अवसर’ है।


श्रीनगर में तीसरे दिन भी G-20 की बैठकें जारी रहेंगी। G-20 देशों के बीच पर्यटन और अन्य विकास के बारे में पिछले दो दिनों से बैठकों और सत्रों में G-20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिनिधियों द्वारा श्रीनगर में विभिन्न स्थानों का दौरा करने का कार्यक्रम भी है। लोगों को उम्मीद है कि यह G-20 शिखर सम्मेलन कश्मीर के लिए एक नई विकास आशा बनेगा।

Share.

Comments are closed.