पब्लिक फर्स्ट न्यूज़। लंदन। राइटर जॉर्जी गोस्पोडिनोव ने इस साल का प्रतिष्ठित बुकर प्राइज जीता है। उनके उपन्यास ‘टाइम शेल्टर’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। पहली बार किसी बुल्गेरियाई उपन्यास को ये पुरस्कार मिला है। एंजेला रोडेल ने इसका इंग्लिश ट्रांस्लेशन किया था।

लंदन में बुधवार ​को ​​​​​​लेखक जॉर्जी को बुकर अवॉर्ड दिया गया। उन्हें 50 हजार पाउंड की इनाम राशि भी मिली है, जिसे वो एंजेला रोडेल के साथ शेयर करेंगे।

टाइम शेल्टर एक क्लीनिक की कहानी है, जिसका नाम है “क्लीनिक फॉर द पास्ट’। यहां अल्जाइमर से पीड़ित लोगों की मदद की जाती है। अतीत को दोबारा जिंदा किया जाता है। इस क्लीनिक की हर मंजिल पर एक दशक को मिनटों में मरीज के सामने दोबारा जीवित किया जाता है।

publicfirstnews.com

Share.

Comments are closed.