देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आईएसबी ट्रांसपोर्टनगर और लालपुल के आसपास यात्रियों और जरूरतमंदों को कम्बल बांटे और लोगों का हाल भी जाना इसके साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।  मुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी सविन बंसल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी और एसएसपी अजय सिंह भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। इसके अलावा, ग्रामीण अंचलों और शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाए। इस दौरान सीएम धामी ने वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना। साथ ही प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी लोगों से जानकारी हासिल की।

सीएम धामी ने कहा कि प्रशासन को इसे प्राथमिकता पर लेते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और कंबल का इंतजाम हो। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply