मसूरी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने परिवार संग देहरादून-मसूरी ट्रेक की ट्रेकिंग कर न केवल रोमांच का अनुभव किया, बल्कि राज्य में साहसिक पर्यटन को नई पहचान देने का संदेश भी दिया. शहंशाही आश्रम से झड़ीपानी तक के इस सफर में उनकी पत्नी गीता धामी और दोनों बच्चे भी शामिल थे. रास्ते में सीएम ने चाय की चुस्कियों और स्थानीय लोगों से बातचीत के साथ पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ उठाया. सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि देहरादून-मसूरी ट्रेक उत्तराखंड की प्राकृतिक संपदा का खजाना है. यहां का शांत वातावरण, शुद्ध हवा और बेमिसाल सुंदरता हर किसी को अपनी ओर खींचती है. यह ट्रेक सिर्फ रोमांच का हिस्सा नहीं, बल्कि मानसिक शांति का अद्भुत अनुभव भी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेक का निरीक्षण करते हुए एमडीडीए को निर्देश दिए कि ट्रेक के प्राकृतिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए सुविधाएं विकसित की जाएं. पर्यटकों की सहूलियत के लिए खाने-पीने, बैठने और स्वच्छता के साथ-साथ रेलिंग और आपातकालीन सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं जोड़ी जाएं.

शीतकालीन पर्यटन के लिए बड़े कदम
उत्तराखंड सरकार शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सालभर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. गर्मियों के साथ सर्दियों में भी यहां के बर्फ से ढके पहाड़ और खिली धूप पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. इससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के नए अवसर भी मिल रहे हैं. इसके अलावा चारधाम यात्रा के शीतकालीन प्रवास स्थलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार बड़े कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के जरिए श्रद्धालु सालभर चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे.

उत्तराखंड के ट्रेकिंग रूट्स का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्य ट्रेकिंग रूट्स को भी विकसित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन और अनुभवी ट्रेकर्स से मिले फीडबैक को ट्रेक विकास में शामिल किया जाएगा ताकि यहां आने वाले हर पर्यटक को उत्तराखंड की नैसर्गिकता का अनोखा अनुभव मिले. सीएम धामी के इस कदम ने राज्य के साहसिक और शीतकालीन पर्यटन को नई दिशा दी है. देहरादून-मसूरी ट्रेक को न केवल देशभर के पर्यटकों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय ट्रेकर्स के लिए भी एक आकर्षक डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी है.

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply