मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामी श्रद्धानंद के 99 वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत  तमाम कैबिनेट मंत्री और बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय पहुंचे। सांसद डॉ सत्यपाल सैनी और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हरिद्वार जिले के तमाम स्कूलों के बच्चों ने इस परिसर में हवन यज्ञ किया।

इस मौक पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्होंने यहां गुरुकुल कांगड़ी जैसे शैक्षणिक संस्थान की नींव रखी थी। निश्चित रूप से उनकी प्रेरणा से यह स्थान पूरे विश्व में शिक्षा और सनातन का प्रसार कर रहा है। ऐसी संस्थाओं का उत्थान होना चाहिए।

वर्ष 1902 में बने गुरुकुल में आज सौ साल बाद हवन यज्ञ के साथ सैकड़ों की संख्या में आर्य मनीषी आर्य उपासक पहुंचे और सभी ने स्वामी श्रद्धानंद के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की ।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.

Comments are closed.