अमित शाह के खिलाफ दिए बयान पर पूर्व गृह मंत्री ने दी तीखी प्रतिक्रिया

भोपाल। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ दिए अमर्यादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कि हे। उन्होंने कहा है कि जीतू पटवारी ने फिर इटालियन मवालियों कि भाषा बोली है। उनकी भाषा ही कांग्रेस कि मानसिकता व संस्कार बताने के लिए काफी है।

डॉ मिश्रा ने अपने ट्वीटर हेंडल एक्स पर लिखा है कि जैसे कि उम्मीद रहती है जीतू पटवारी जी ने फिर इटालियन मवालियों कि तरह अमर्यादित बयान दिया है। देश के गृह मंत्री के पद पर बैठे अमित शाह जी के लिए उनका यह हल्का बयान लगातार हार की पीड़ा व हताश भी बताता है।
पटवारी जी यह वही अमित शाह जी है जिन्होने कांग्रेस को देश कि सत्ता से तड़ीपार कर रखा है। देश मे 50 साल राज करने वाली कांग्रेस कि यह हालत कर दी है कि उसे विपक्ष का नेता बनने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है।
डॉ मिश्रा ने कहा कि रही बात अम्बेडकर जी के अपमान कि तो पूरा देश जानता है कि कांग्रेस से ज्यादा बाबा साहेब का अपमान किसी ने नही किया। दो बार उन्हें चुनाव हरवाने,भारत रत्न वंचिन्त करने का काम कांग्रेस ने ही किया था।

डॉ मिश्रा ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस गयी तेल लेने व वरिष्ठ महिला नेत्री के लिए रस खत्म होने जैसे हल्के शब्दो के नेता जीतू पटवारी व उनके नेता राहुल गांधी हमेशा से सविधान, डॉ आंबेडकर जी व दलित,वंचितों के सम्मान की लड़ाई लड़ने वालों के खिलाफ ही रहे है।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply