प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन मानव संग्रहालय में करेंगे। इसमें 20 हजार उद्योग प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है। 25 देशों के फॉरेन डेलिगेट भी आएंगे। जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान और यूके के प्रतिनिधियों के साथ साथ साझेदारी पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हुई जीआईएस की समीक्षा में यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि देश-विदेश से आने वाले मेहमानों के रहने-खाने एवं आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने-जाने एवं भ्रमण की समुचित व्यवस्था की जाए। मेहमानों को होम-स्टे के बारे में भी बताया जाए। डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विशेषताओं को संजोए हुए जीआईएस-2025 का भव्य आयोजन किया जाए। वर्ष-2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है। हर महीने किसी एक सेक्टर जैसे पॉवर, नवकरणीय ऊर्जा, ऑटो, एग्रो, पर्यटन, माइनिंग, हेल्थ, एजुकेशन और आईटी सेक्टर पर आधारित सेक्टोरल एक्सपो या कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। उन्होंने अधिकारियों को गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए।
PUBLICFIRSTNEWS.COM