HIGHLIGHTS FIRST
• भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने किया सौंदर्यीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन
• शाहपुरा सी सेक्टर में पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु भूमि पूजन किया
• नगर निगम द्वारा लगभग 07 लाख रुपए की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।
भोपाल महापौर मालती राय ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 51 के अंतर्गत शाहपुरा सी सेक्टर स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु विधिवत भूमि पूजन किया। महापौर राय ने कहा कि हम शहर की स्वच्छता, पर्यावरण सुधार एवं नागरिकों की सुविधा हेतु निरंतर प्रयासरत है और इसी क्रम में आज शाहपुरा सी सेक्टर के पार्क के सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरुआत की जा रही है, निश्चित ही सौंदर्यीकरण कार्यों से यहां के नागरिकों को अच्छा वातावरण प्राप्त होगा और क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती स्नेहलता रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
PUBLICFIRSTNEWS.COM