भोपाल। आज विश्व हिंदी दिवस के दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर साल 10 जनवरी को यह दिन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और इसके अंतरराष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य हिंदी को वैश्विक स्तर पर स्थापित करना और अधिक से अधिक लोगों को हिंदी भाषा और इसकी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा शुद्ध हिंदी पढ़ी लिखी और बोली जाती है। हिन्दी भाषा, सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है और आज का दिन हिन्दी के वैश्विक जयघोष के विचारों को आत्मसात करने का दिन है। मुख्यमंत्री मोहन ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी विरासत है, इसे समृद्ध करने का संकल्प लें और इसके प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

PUBLICFIRSTNEWS.COM

Share.
Leave A Reply Cancel Reply